सोमवार, 30 जुलाई 2018

फसली ऋण माफी से किसानांे को मिली राहत : मानवेन्द्रसिंह


आर्गेनिक कृषि नवाचार एवं गौ नस्ल सुधार से आय दुगुनी होने की प्रबल संभावनाएं

                बाड़मेर, 30 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रूपए तक का फसली ऋण माफ करने से किसानांे को राहत मिली है। सहकारी भूमि विकास बैंक बालोतरा की ओर से आयोजित फसली ऋण माफी शिविर मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने यह बात कही।
                इस अवसर पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाआंे के माध्यम से किसानांे की आय दुुगुनी करने के लिए तत्परता से कदम बढ़ाए जा रहे है। आर्गेनिक कृषि, कृषि में नवाचार एवं गौ पालन तथा गौ नस्ल सुधार से कृषकों की आय दुगुनी होने की प्रबल संभावनाएं है। उन्हांेने कहा कि व्यक्तिगत दुर्घटना एवं फसली ऋण बीमा जैसे निर्णयांे से किसानांे को लाभ होगा। इस दौरान यूआईटी चैयरमैन श्रीमती प्रियंका चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानांे की आय बढाने के प्रयास किए जा रहे हैैं। उन्हांेने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, डेयरी योजनाओं में अनुदान, अनार एवं पोली हाउस में अनुदान तथा सौलर उर्जा प्रयोगों में अनुदान किसानों के लिए सौगात साबित हो रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि किसान बैकों में अपनी अलग साख बनाए, जो उनकी ऋण क्षमता में बढोतरी करेगी। इससे उनको अपने रोजगार सृजन तथा कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं तथा नेशनल हॉटिक्लचर बोर्ड की परियोजनाओं से मिलने वाले अनुदान से किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी। उन्हांेने राज्य सरकार की फसली ऋण माफी को किसानों के लिए अभूतपूर्व बताते हुए के केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं भूमि विकास बैंक के योगदान को प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान बताया हैं। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर की विपरित परिस्थितियों में कृषकों का योगदान भी महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम की शुरूआत मंे सहकारी भूमि विकास बैंक बालोतरा के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बैंक की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक के 307 कृषकों का 82.35 लाख  का ऋण माफ किया जा रहा हैं। उन्हांेने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान बाड़मेर एवं शिव शाखा के 120 किसानों को 27.14 लाख रूपए का ऋण माफ किया गया। उन्हांेने बताया कि सभी पात्र कृषकों को नया फसली ऋण वितरण किया जा चुका हैं। सभी माफी योग्य किसानों के ऋण खातों में राशि जमा की जा रही हैं। इस दौरान राज्य भूमि विकास बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक नारायणराम एवं अब्दुल कादिर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेन्द्र गहलोत ने विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। शिविर मंे मोहनसिंह पुरोहित, दानाराम, भीमसिंह, गागरिया सरपंच नवाब खां, एडवोकेट हेमाराम, राजेश चौधरी, पूराराम चौधरी एवं बैंक के लघुतर सभा के सदस्यों समेत सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। शाखा सचिव बाड़मेर एवं शिव ने सबका आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...