सोमवार, 23 जुलाई 2018

लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाएं : नकाते


कम प्रगति लाने वाले विभागीय अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश

                बाड़मेर, 23 जुलाई। लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभागीय अधिकारी प्रभावी कार्य योजना बनाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधित बैठक मंे विभागीय लक्ष्यांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिन विभागांे को अब तक लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है, वे पिछले वर्ष के मुकाबले दस फीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने विभागवार आवंटित लक्ष्यांे तथा अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने धीमी प्रगति एवं बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर कृषि, श्रम विभाग, आईटीआई एवं जिला उद्योग के अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने श्रम विभाग के अधिकारियांे को श्रमिकांे से संबंधित प्रकरणांे मंे बकाया भुगतान प्राथमिकता से जारी करने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने विभागीय लक्ष्यांे एवं अब तक की उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...