गुरुवार, 26 जुलाई 2018

छात्रावासांे एवं आवासीय विद्यालयों मंे गुरू सम्मान एवं वृक्षारोपण समारोह शुक्रवार को


                बाड़मेर, 26 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर संचालित समस्त छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू अभिनन्दन एवं गुरू सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के साथ वृक्षारोपण समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले समस्त शिक्षकों का पुष्प भेंट, मौली बांधकर एवं चरण वंदन कर सम्मान किया किया जाएगा।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के दिन ‘‘एक छात्रा-एक पौधा’’ तथा राजकीय कार्यालय में पदस्थापित कार्मिक ‘‘एक कार्मिक एक पौधा’’ की अवधारणा पर जिला कार्यालय, ब्लाक स्तरीय कार्यालय, आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास परिसर में फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे लगाएंगे। उनके मुताबिक प्रत्येक पौधे के पास संबंधित अधिकारी-कार्मिक एवं छात्रा-छात्राओं के नाम की पटिट्का लगाई जाएगी। यह छात्रा-छात्राऐं जब तक छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों रहेंगे, तब तक उसकी सार सम्भाल करेगें। उन्होंने बताया कि छात्रावास अधीक्षकों एवं आवासीय विद्यालय के प्राचार्याें को इस दिन अभिभावक बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधिगण एवं भामाशाहों को भी जन सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...