बुधवार, 25 जुलाई 2018

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : गोयल


प्रभारी मंत्री ने विभागीय गतिविधियांे एवं योजनाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पिछले साढ़े चार साल मंे अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित विभागीय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि प्रदेश मंे पेयजल योजनाआंे पर 25 हजार करोड़ रूपए व्यय किए गए है। इसमंे सर्वाधिक राशि बाड़मेर एवं नागौर जिले मंे खर्च की गई है। राजस्व शिविरांे के जरिए वर्षाें से लंबित प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रगतिरत जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए सितंबर माह तक जलापूर्ति शुरू करवाई जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे से आपसी समन्वय के जरिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे बेहतरीन कार्य हुआ है, इसके लिए जिला कलक्टर के साथ जन प्रतिनिधि प्रशंसा के पात्र है। उन्हांेने पेयजल, विद्युत, चिकित्सा समेत विभिन्न विभागांे से जुड़े मामलांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने 104, 108 एवं मोबाइल वाहन के संचालन मंे अनियमितताआंे की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं पेयजल योजनाआंे का कार्य तीव्र गति से करवाने की बात कही। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने पेयजल योजनाआंे को पूर्ण करवाने, टयूबवैल एवं हैडपंप खुदवाने का मामला उठाया। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने स्वीकृत जीएसएस के कार्याें की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने अल्पसंख्यक वर्ग को समाज कल्याण विभाग के जरिए छात्रवृति देने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि इस संबंध मंे राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य की गति बढ़ाने एवं समस्त लोगांे को लाभांवित करवाने की बात कही। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने नई पंचायत समितियांे एवं ग्राम पंचायतांे के भवनांे का कार्य तेजी से पूरा करवाने की बात कही। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र मंे विकास कार्य करवाने, मिठड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शराब की दुकान बंद करवाने समेत कई मुददे उठाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए सबका आभार जताया। उन्हांेने कहा कि टीम वर्क के जरिए राज्य सरकार की योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभागीय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...