सोमवार, 23 जुलाई 2018

पाक विस्थापितांे की समस्याआंे पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 23 जुलाई। पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पाक विस्थापितांे से जुड़े मामलांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पाक विस्थापितांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। उन्हांेने पाक विस्थापितांे के नागरिकता संबंधित बकाया प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए आवेदनांे मंे बकाया कमी पूर्ति करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि कोई भी पाक विस्थापित अपनी समस्या को लेकर संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा अन्य विभागीय अधिकारी के कार्यालय मंे संपर्क कर सकता है, ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके। बैठक के दौरान पाक विस्थापितांे के नागरिकता संबंधित बकाया प्रकरणांे, नागरिकता प्राप्त कर चुके पाक विस्थापितांे को जमीन आवंटन एवं पटटे जारी करने, स्कूलांे मंे प्रवेश तथा रोजगार से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने पाक विस्थापितांे से संबंधित समस्याओं एवं अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, गुमनाराम जाखड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...