बुधवार, 25 जुलाई 2018

चौहटन के लिए मील का पत्थर साबित होगी पेयजल योजना : गोयल


चौहटन कस्बे के लिए 485 लाख की ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास

                 बाड़मेर, 25 जुलाई। चौहटन कस्बे के लिए 485 लाख की ग्रामीण पेयजल योजना मील का पत्थर साबित होगी। इससे पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होने के साथ आमजन को राहत मिलेगी। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को सर्किट हाउस परिसर मंे चौहटन कस्बे के लिए ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करते हुए यह बात कही। इस दौरान कारेली नाडी को पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित करने के लिए यूआईटी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा के मध्य करार किया गया।
                इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि इस पेयजल योजना मंे चौहटन मंे 60 किमी पाइप लाइन, दो नए टयूबवैल तथा तीन जल संग्रहण स्त्रोत बनाए जाने है। नर्मदा नहर से पानी की आवक शुरू होने पर इस पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति की जाएगी। उन्हांेने इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए चौहटन विधायक तरूणराय कागा के प्रयासांे की सराहना की। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने पेयजल योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे चौहटन कस्बे की कई वर्षाें से चली आ रही बड़ी समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्हांेने चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे हुए विकास कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी समेत अन्य अतिथियांे ने शिलान्यास पटिटका का अनावरण किया। समारोह मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...