गुरुवार, 19 जुलाई 2018

स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाड़मेर,19 जुलाई। अनुसूचित जाति जन जाति सहकारी निगम लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के लिए बीपीएल एवं आर्थिक रूप से अनुसूचित जाति, जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण संबंधित लक्ष्य आवंटित किए गए है।
परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति 158, अनुसूचित जाति के 38, सफाई कर्मचारी के 81, अन्य पिछड़ा वर्ग 21 एवं दिव्यांगजन के 17 लक्ष्य आवंटित किए गए है। उन्हांेने बताया कि ऋण के लिए निर्धारित आवेदन पत्र अनुजा निगम कार्यालय मंे 10 रूपए का शुल्क जमा करवाकर प्राप्त किए जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन मय आवश्यक दस्तावेजांे की प्रतियांे के अनुजा कार्यालय मंे 31 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते है। उनके मुताबिक दिव्यांगजनांे के ऋण के लिए चयन निगम मुख्यालय जयपुर एवं शेष वर्ग के अभ्यर्थियांे का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गठित संवीक्षा समिति करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...