गुरुवार, 19 जुलाई 2018

सहकारी बैंक ने वितरण किया 386 करोड़ का अल्पकालीन ऋण


                बाड़मेर, 19 जुलाई। बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक ने बाड़मेर जिले मंे सहकारी समितियों के एक लाख से अधिक सदस्यो को अब तक 386 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया है। इसके अलावा अल्पकालीन ऋण वितरण प्रकिया जारी हैं।
बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक शुद्धोधन उज्वल ने बताया कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के पात्र किसानों के खाते में ऋण माफी का लाभ जमा किया जा चुका हैं। अब तक 249 समितियों में शिविर आयोजित कर ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं, तथा शेष समितियों में शिविर प्रकिया जारी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष प्रक्रिया के तहत नाबार्ड की ऋण पॉलिसी अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी होते ही जिले के शेष काश्तकारों को भी अल्पकालीन ऋण वितरण किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...