शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

काव्य प्रस्तुतियांे से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय मंे आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

                बाड़मेर, 27 अप्रैल। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय मंे काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न कवियांे एवं साहित्यकारांे ने काव्य प्रस्तुतियांे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
                परिवहन विभाग, अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद एवं उजास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित काव्य गोष्ठी मंे मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अध्यक्ष किशोर चौधरी, विशिष्ट अतिथि युवराज कागा, खुशालनाथ धीर, महादानसिंह, पुरूषोतम खत्री,उधवदास मेघानी उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी के सूत्रधार डा.बंशीधर तातेड़ ने अपनी काव्य रचनाआंे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कवि ओम जोशी ओम ने कविता जिंदगी चलती फिरती गाडी है, गोविन्द सारण ने जीवन है अनमोल भैया, हुकुम बाडमेरी ने लोगों मे क्यों अब कोई डर नहीं है, आकाश चारण अर्श ने सुन लो साथी सडक सुरक्षा ही जीवन रक्षा, रमेश मिर्धा ने हर पल खुशहाली होती, खीयाराम सियाग ने नियम कुछ इस कदर हो, दीपसिंह रणधा ने पूखती बख्शो ईसरी देवो आखर दान, डा. आदर्श किशोर जाणी, गोरधनसिंह जहरीला, प्रताप पागल, दीपसिंह रणधा, गौतम संखलेचा चमन, सी.पी.गुप्ता, गोविन्द सारण अकेला, स्वरूप पंवार, आदेश सक्सेना, आकाश सारण, रमेश रसिक, हनुमान पूरबिया, पवन संखलेचा नमन, प्रहलादसिंह कविया,खीयाराम दास समेत विभिन्न कवियांे एवं साहित्यकारांे ने काव्य प्रस्तुतियां दी। कवियांे ने देर रात साहित्यिक रचनाआंे की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...