शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

वंचित लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाएं : अग्रवाल


नोडल अधिकारी अग्रवाल पूनड़ांे की बस्ती मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल हुए

                बाडमेर, 27 अप्रैल। गरीब परिवारांे तक केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। वंचित परिवारांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को पूनड़ांे की बस्ती मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे से वंचित रहे सभी लोगांे को इसके दायरे मंे लाकर लाभांवित करवाने के लिए 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 5 मई तक चलेगा। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को चिन्हित गांवांे मंे लोगांे को आवश्यक रूप से उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने जन प्रतिनिधियांे से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील की। थार गैस सर्विस के मैनेजर सुरेन्द्रसिंह एवं कैलाश शर्मा ने गैस बचत एवं सुरक्षा इंतजामांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिस्काम की ओर से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए। वहीं थार गैस सर्विस ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए एलपीजी परिवारों के केवाईसी एकत्रित किए। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी जीयाराम, सरपंच डालूराम, ग्राम विकास अधिकारी वीरमाराम, डिस्काम के सुरेश कुमार सेठिया, धीरज खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता अशोकसिंह, कलाराम, वार्ड पंच बाबूलाल समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...