गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

अधिवक्तागण आपसी समझाइश से अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं : नकाते


जिला कलक्टर ने अधिवक्ताआंे से की राजस्व लोक अदालत अभियान मंे सहयोग की अपील

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार मंे अधिवक्तागण आपसी समझाइश के जरिए अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। इससे आमजन को त्वरित राहत मिल सकेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार अभियान के संबंध मंे वरिष्ठ अधिवक्ताआंे से चर्चा करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अधिवक्तागण अपने क्षेत्रांे मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे दोनांे पक्षांे से समझाइश कर लंबित प्रकरणांे के निस्तारण करवाकर अभियान को सफल बना सकते है। उन्हांेने कहा कि शिविर स्थल अथवा उससे पहले भी दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से मामलों का निस्तारण करवाया जाए। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विगत वर्षाें की भांति इस बार भी 1 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व विभाग के कार्यो के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, उर्जा, जलदाय, आयोजना, ग्रामीण विकास, श्रम, कृषि, रसद एवं आयुर्वेद समेत 15 विभागों की ओर से निर्धारित कार्य निष्पादित किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में उपखंड अधिकारी, सहायक कलक्टर, तहसीलदार की अदालतांे में विचाराधीन, प्राप्त प्रकरणों, खातेदारी, स्थाई निषेधाज्ञा, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, इजराय एवं अन्य राजस्व मामलों, नामांतरण संबंधी मामले, सहमति से खाता विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंधन संबंधित इंद्राज दुरुस्ती के मामले,स्टांप एक्ट के मामले, बंद रास्तों को खुलवाने, संकरे रास्तों का अतिक्रमण हटवाने एवं नए रास्ते दर्ज कराने, रास्ते संबंधी समस्याओं का निराकरण, अधिकारों की घोषणा संबंधी प्रकरण, विभिन्न प्रकार के गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी देने तथा राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में चिन्हित लोगों के प्रकरणों के निस्तारण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही होगी। इसी तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करके अधिकाधिक लोगांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने राजस्व लोक अदालत अभियान से जुडे़ विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करनाराम चौधरी, सचिव ईश्वरसिंह, अधिवक्ता सोहनलाल चौधरी, मदनलाल सिंघल, रूपसिंह राठौड़, धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, महेन्द्र रामावत समेत विभिन्न अधिवक्तागण उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...