गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

आम जन से कारण सहित आपतियां आमंत्रित


जवाहर चौक से हनुमान मंदिर तक वन वे घोषित करने के लिए प्रारूप प्रकाशन

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। बाड़मेर शहर में आम जनता की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए जिला परिवहन अधिकारी के प्रस्ताव एवं जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार बाडमेर शहर में जवाहर चौक से हनुमान मंदिर तक वन वे घोषित किए जाने से पूर्व प्रारूप प्रकाशन किया गया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपरोक्त प्रस्तावित वन वे के बारे मे यदि सर्व साधारण को कोई आपति हो तो नोटिस प्रकाशन तिथि 23 अप्रैल से सात दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन कारण सहित जिला कलक्टर के समक्ष कार्यालय समय में व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्त होने पर उपरोक्त स्थल को राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 के अन्तर्गत वन वे के रूप में अन्तिम रूप से घोषित कर अधिसूचित कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...