गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

विद्युत तंत्र की मरम्मत के लिए डिस्काम का सजग कार्यक्रम प्रारंभ


डिस्कॅाम में मानसून पूर्व विद्युत तंत्र मरम्मत कार्यक्रम सजग 25 मई तक

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जोधपुर डिस्कॅाम ने मानसून पूर्व विद्युत तंत्र की मरम्मत के लिए गुरूवार से सजग कार्यक्रम प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 25 मई तक चलाकर डिस्काम के समस्त क्षेत्रांे मंे तंत्र का पुनः सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
                डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत समस्त 33 के वी लाईन एवं 33/11 के वी सब स्टेशन तथा प्रत्येक सब डिवीजन में अधिक से अधिक ट्रिपिग वाले दो 11 के वी फीडर की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंनें बताया कि पेड़ों की टहनियों, झाड़ियों की कटिंग, झुके पोल, डी पी को सीधा करना, ढीले तारों को सही करना, पोलों के मध्य ज्यादा दूरी होने पर इन्टर मीडियम पोल खडा करना, धरातल, भवन, सड़क, आम रास्ता से लाईन की निर्धारित मानदण्ड के अनुसार ऊंचाई, दूरी बनाए रखना, लाईनांें से क्रासिंग पाइंटस पर क्लीयरेंस सही करना, टूटी हुई स्टे सही करना, टूटे हुए स्टे इंसुलेटर बदलना, जम्पर सही करने, टूटे हुए पिन, डिस्क इसेलेटर बदलने, कट पाइंट एवं डी पी पर जम्परस, पूरी लाईन अर्थिग वायर सही करने एवं अर्थिक पाइंस सही करना, लाईन के मध्य में, शुरू में जीओ, वी सी की यदि कहीं स्थापित हो तो उसे भी सही किया जाएगा।
33/11 के वी सब स्टेशन का रखरखाव कार्य : 33/11 के वी सब स्टेशन का रखरखाव किया जाएगा। इसमें पॅावर ट्रंासफार्म बुशिंग सहित साफ सफाई, पॅावर ट्रंासफार्मर में अॅायल लेवल चैक करने, ट्रंासफार्मर की न्यूटल अर्थिंग एवं बॅाडी अर्थिंग सही करने, फीडर की मीटरिंग के लिए स्थापित सी टी पी टी सेट, मीटर सही करने, सुरक्षा संबंधी कीट सहित अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरण की उपलब्धियां सुनिश्चित करने, शट डाउन रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लॅाग शीट, उपकरण मरम्मत रजिस्टर सहित सभी रजिस्टर मैनटेन करने, टूटे हुए खराब इंासुलेटर, लाईटिंग अरेस्टर बदलने, रेडियेटर आदि के अॅायल का आवागमन सुनिश्चित करना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
11 के वी फीडर मरम्मत कार्य होगा : प्रत्येक उपखण्ड में सबसे खराब दो 11 के वी के फीडर चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें अधिकतम ट्रिपिंग आ रही। मरम्मत कार्य के लिए यथा संभव शट डाउन प्रातः 7 से 11 बजे तक किया जाएगा, जिसकी जानकारी पूर्व में समाचार पत्रों में दी जाएगी। आवश्यक सेवा वाले विभागों सहित स्थानीय प्रशासन को भी शट डाउन की पूर्व सूचना दी जावे। उन्होंने बताया कि संबंधित अधीक्षण अभियंता अधीनस्थ स्टॅाफ के माध्यम से सर्वे करवाकर फीडर व सब स्टेशन का चिन्हिकरण करेंगें। इनकी सूची संभागीय अभियंता मार्फत अधीक्षण अभियंता प्लान को अगले चार दिन में भेजेंगे। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि न्यूनतम लागत में यह कार्य निष्पादित करवाएं। मरम्मत कार्य के दौरान सभी फील्ड अधिकारियों को सघन निरीक्षण, कार्य दौरान एवं समाप्ति पश्चात अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। संभागीय मुख्य अभियंयता को एक सब स्टेशन प्रति उपखण्ड, अधीक्षण अभियंता को दो सब स्टेशन प्रति उपखण्ड एवं अधिशाषी अभियंता को खण्ड के तहत शत प्रतिशत सब स्टेशन का निरीक्षण करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...