बुधवार, 25 अप्रैल 2018

आगजनी एवं हादसांे के पीड़ितांे को 10.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर आदेश जारी आगजनी एवं विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को 10 लाख 53 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अग्नि पीड़ित अंबेडकर नगर निवासी वीरपुरी, वेदरलाई निवासी भाउराम को 7900-7900 रूपए, दूधवा निवासी हुकमसिंह एवं केशरपुरा निवासी निजाम खान को 4100, सराणा निवासी तुलसाराम को 7900 एवं केशरपुरा निवासी बाबूराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह उपरला निवासी आसूराम को 14400, देवपुरा निवासी रसूलखान को 21 हजार, सिणेर निवासी श्रीमती मंजू कंपर को 7900, अन्नपूर्णा नगर निवासी भटाराम को 12 हजार, भागवा निवासी छगनाराम को 14100, नई जसाई निवासी सबलाराम मेघवाल को 16100, महाबार निवासी गुलाबदास को 14300, खुड़ासा निवासी श्रीमती जमनादेवी को 12 हजार, कानोड़ निवासी बागाराम को 7900, चक संतरा निवासी श्रीमती पन्नी को 18200, गोदारा की ढाणी कानोड़ निवासी हमीराराम को 7900, पांचरला निवासी श्रीमती भावीदेवी को 8200, धूड़ा निवासी शंकरगिरी पुत्र माधोगिरी को 7900,पाधी का निवाण निवासी खेताराम को 14100, सुहागी साता निवासी जुगतसिंह को 8200, खाराडेर निवासी आईदानराम एवं रामाराम जाट विवासी लाधाणियांे की ढाणी को 4100-4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। देवड़ा बामसीन निवासी खभूराम को 7900, खारवा निवासी पोकरराम को 4100, गोरामाणियो की ढाणी निवासी, नया नगर निवासी मुकनाराम को 10 हजार, ईशाक निवासी धौलपाडिया को 4100 रूपए,पीपराली निवासी हराराम को 7900,रतनपुरा निवासी भूपाराम को 12 हजार, श्रीमती चम्पादेवी को 4100 एवं मोनाणी कड़वासरांे की ढाणी निवासी केशराराम को 24300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की कई है।
                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि सरगिलापार निवासी वीरम खान को 11100, पुराणियो का तला निवासी जसाराम को 90 हजार, बावड़ीकला निवासी कायमराम को 16100, गोरो का तला निवासी ईशराराम को 8200, मते का तला निवासी डाउराम को 4100, अली का तला निवासी दाउराम को 8200,सोनाराम मुढो का तला 23400, गोरों का तला निवासी आईदानराम को 12 हजार, ढोक निवासी बाबूसिंह को 10300, मीठे का तला निवासी वैयाखान को 8200, कितनोरिया निवासी लालाराम को 4100, धुड़ावा निवासी भूगड़ाराम को 7900, मालपुरा निवासी सोनाराम को 12300, नथाराम निवासी झरड़ासर को 4100, गुरूओ का तला नोखड़ा निवासी कोशलाराम को 6200 एवं हंसीदेवी पत्नी प्रभूराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि हिंगलाज गुड़ा निवासी नवाराम को 7900, मोकलसर निवासी कृष्णनाथ को 7900, रिछोली निवासी तालब खान को 4100, साजियाली पदमसिंह निवासी जेसाराम को 7900, बामनिया कला निवासी इन्द्रसिंह को 3200, कलावा निवासी मांगाराम, चैनाराम निवासी कालाथल एवं आसराबा चौहान निवासी धनाराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर के मुताबिक सड़क हादसे मंे गेहूं निवासी बाबूराम, मथराणियो की ढाणी बाड़मेर आगोर निवासी दीपाराम, भगतलाई निवासी जसूराम, नागाणा निवासी रामाराम की मृत्यु होने पर इनके परिजनों की आार्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सड़क हादसे मंे घायल पारलू निवासी पारसराम को 2 हजार, किसने का तला निवासी हनुमानराम, धनवा निवासी पालूदेवी एवं हविया देवी की मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...