मंगलवार, 26 जुलाई 2022

चिकित्सा योजनाओं के बेहतर संचालन से बाड़मेर बने राज्य में अव्वल

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में चिकित्सा योजनाओं की सतत निगरानी कर बेहतर परिणाम अर्जित किये जाए ताकि जिले की रैंक उच्च रहें। उन्होने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन सभी निर्धारित मानकों में काम किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा बेेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत कोई भुगतान बकाया नहीं रहें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्यालय खुल गए हैं, ऐसे में बच्चों में कोरोना टीकाकरण पुरा किया जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी एवं डेंगू के मद्देनजर सभी चिकित्सा कर्मिकों को अलर्ट रहकर काम करने को कहा। साथ ही आउटडोर के मरीजों को कोरोना की बूस्टर डोज देने को भी कहा।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया, कुपोषण के सर्वे में बेहतर काम हुआ है। इसे आगे भी जारी रखे एवं चिन्हित मरीजों का समयबद्ध उपचार सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने चिकित्सा योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। बैठक चिकित्सा विभाग के जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...