सोमवार, 25 जुलाई 2022

मुफ्त तीर्थ यात्रा पर जाएंगे बाड़मेर के 760 वरिष्ठ नागरिक

जिला स्तर पर निकाली ऑनलाइन लॉटरी

बाड़मेर, 25 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की सोमवार को जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की उपस्थिति मंे लॉटरी निकाली गई। इस दौरान ऑनलाइन लॉटरी के जरिए हवाई एवं रेल से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकांे की सूची को अंतिम रूप दिया गया।

जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, देवस्थान विभाग जोधपुर के इन्सपेक्टर दीपक कुमार दवे की उपस्थिति मंे तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकांे की लॉटरी निकाली गई।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत 1072 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमंे से कुल 760 लोगांे का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया। जिले के लिए हवाई यात्रा हेतु 76 एवं रेल यात्रा हेतु 684 यात्रियों का कोटा निर्धारित है।  

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...