मंगलवार, 26 जुलाई 2022

एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की जिला कलक्टर से मुलाकात

बाड़मेर, 26 जुलाई। माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले सामाजिक युवा जाग्रति अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्वेद एडवेन्चर्स स्पोर्ट्स लॉगेस्ट वर्ल्ड ऑन फूट सेवा संस्थान के दल सदस्य मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, सामाजिक सुधार के सन्देशों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होने जिला कलक्टर को यात्रा के अनुभवों के संबंध जानकारी कराई। पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारीलाल ने बताया कि देवभूमि उतराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वे यहां पहुंचे है। उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविन्दा नन्द, विजय शंकर सहित 20 सदस्य है। उन्होने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान का संकल्प ले रखा है। दल सदस्यों ने बताया कि वे पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के प्रति जन जागरूकता का सन्देश भी दे रहे है। उन्होने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा उप वन संरक्षक कार्यालय में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, गल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल माल गोदाम रोड में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं तथा जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा से जुडे जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...