शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

बजरी के अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही

तीन डंपर एवं एक टेªक्टर ट्रोली जब्त

बाड़मेर, 29 जुलाई। पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा शुक्रवार को अवैध बजरी के खनन/निर्गमन/भण्डारण के खिलाफ आकस्मिक चैकिंग करते हुए तीन डम्पर एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया गया।  
खनि अभियन्ता खान एवं भू विज्ञान विभाग भगवानसिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 20.07.2022 को अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विडियो कॉन्फ्रेस में दिये गयेे निर्देशों की पालना में तथा जिला कलक्टर, बाड़मेर एवं पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशों के क्रम में पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा तहसील सिणधरी व पचपदरा में खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के खिलाफ आकस्मिक चौकिंग करते हुए शुक्रवार को तीन डम्पर एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए जब्त किया जाकर दो डम्पर पुलिस चौकी पायला कल्ला, एक डम्पर पुलिस चौकी दुधवा एवं एक टेªक्टर ट्रोली पुलिस चौकी जसोल में सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होने बताया कि खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...