मंगलवार, 19 जुलाई 2022

परीक्षार्थियों के लिए 21 से 26 तक रहेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022

बाड़मेर, 19 जुलाई। परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की पालना में रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में (प्रातः 10 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक) में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 हेतु मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 59 की पालना में निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था सुलभ कराने हेतु आगार स्तर पर 21 से 26 जुलाई तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारियों एवं कार्मिकों को लगाया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष के प्रभारी गणपत सोलंकी प्रबन्धक (यातायात) मोबाईल नम्बर 9549653283 रहेंगे। वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड बाडमेर पूछताछ खिड़की के दूरभाष नम्बर 02982-220199 मोबाईल नम्बर 7791894007, 9799436638, 8529847843 है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...