मंगलवार, 19 जुलाई 2022

रीट परीक्षा 2022 हेतु प्रशिक्षण 20 जुलाई को

बाड़मेर, 19 जुलाई। रीट परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करवाये जाने हेतु समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दो पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक) जिला मुख्यालय पर 31 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। उन्होने बताया कि रीट परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करवाये जाने हेतु समस्त फ्लाईग स्क्वैड कम ओएमआर कोर्डिनेटर, एरिया एवं जोनल अधिकारी, पेपर कोर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक समेत समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने समस्त अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि परीक्षा कार्य हेतु परिचय पत्र बनाने के लिए अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो साथ में लाने होंगे।
अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध
जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर रहने/मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेशानुसार समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त किये बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। आदेश की अवहेलना किये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा परीक्षा भवन में प्रवेश रहेगा वर्जित
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नोडल अधिकारी रीट 2022) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर डयुटी पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया निषेध होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहनकर तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, काला/नीला पैन, मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...