गुरुवार, 21 जुलाई 2022

परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए 22 एवं 23 को अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022

बाड़मेर, 21 जुलाई। सचिव एवं समन्वयक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में (प्रातः 10 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 3 से सायं 5.30) आयोजित होने वाली राजस्थान अध्याक पात्रता परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए 22 एवं 23 जुलाई को अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि 22 जुलाई को बाडमेर से जयपुर के लिए वाया बायतु, बालोतरा, पचपदरा, ब्यावर होते हुए दोपहर 12 बजे, 1 बजे, 3 बजे, 4 बजे एवं सांय 7 बजे अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 जुलाई को बाड़मेर से जैसलमेर के लिए वाया शिव, फतेहगढ़ होते हुए दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे एवं सांय 6 बजे तथा बाड़मेर से जालोर के लिये वाया सिणधरी, सायला दोपहर 3 बजे, 4 बजे, सांय 6 बजे एवं 7 बजे अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर वाया बायतु, बालोतरा मार्ग पर प्रातः 6 बजे से सांय 7 बजे तक साधारण सेवा प्रति 30 मिनट के अन्तराल से साधारण सेवा संचालित रहेगी। परीक्षार्थियों के लिए श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से समस्त वाहनें संचालित होगी, जिसके दूरभाष नम्बर 02982-220199, मोबाइल नम्बर 9799436638, 8529847843 है।
नागर ने बताया कि इसी प्रकार 23 जुलाई को बालोतरा से बाड़मेर के लिये वाया बायतु  (पूछताछ नम्बर 7297036797, 9414531957) प्रातः 6.30 बजे, सिवाना से बाड़मेर वाया सिणधरी प्रातः 6 बजे, गुडामालानी से बाड़मेर वाया सिणधरी प्रातः 6 बजे तथा सिणधरी से बाड़मेर वाया रावतसर (पूछताछ नम्बर 9983807774) प्रातः 6.30 बजे अतिरिक्त बसों का संचालन होगा।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...