मंगलवार, 19 जुलाई 2022

कृषक उपहार योजना के तहत पुरूस्कार हेतु लॉटरी 28 को

बाड़मेर, 19 जुलाई। राज्य में कृषि विपणन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) को बढावा देने के लिए कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से राज्य की सभी मंडियो में कृषक उपहार योजना जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक लागू की गई है, जिसके तहत् किसानों को मण्डी समितियों में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत् मण्डीयों में अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं बेची गई उपज का ई-भुगतान प्राप्त करने पर कृषक उपहार योजना के ई-नाम पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति बाडमेर द्वारा जारी किये गये थे।

कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव सुरेश कुमार मंगल ने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु किसान मंडियों में ई-नाम पोर्टल पर कृषि उपज के हिसाब से विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर ई-कूपन प्राप्त कर सकते है। विक्रय पर्ची जिसका मूल्य दस हजार रूपये या इसके गुणक की ई-विक्रय पर्ची तथा ई-भुगतान पर कृषको को निःशुल्क ई-उपहार कूपन नंबर निर्धारित ई-नाम सोफटवेयर के माध्यम से जारी किये गयेहै, जिस पर मंडी स्तर पर, खंड स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लॉटरी के माध्यम से पुरूस्कार दिये जाने है।
इस प्रकार गेटपास के आधार पर जारी विक्रय पर्ची पर एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर जारी किये गये कृषक उपहार कूपन पर मंडी स्तर पर प्रथम पुरूस्कार 25 हजार, द्वितिय पुरूस्कार 15 हजार एवं तृतीय को 10 हजार का पुरस्कार हेतु दिनांक 01.01.2022 से 30.06.2022 तक जारी कूपनो की लॉटरी ऑफ लाईन ड्रॉ के माध्यम से दिनांक 28 जुलाई, .2022 को प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर में निकाली जायेगी। ऑफ लाईन ड्रा से निकले पुरस्कार विजेता को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त होने की अन्तिम तिथि से 30 दिवस के पश्चात् पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...