मंगलवार, 24 मई 2022

अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व आकस्मिक चैकिंग

मंगलवार को 10 वाहन जब्त, अब तक 18,12,800 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 24 मई। पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा मंगलवार को तहसील पचपदरा, सिणधरी व कल्याणपुर क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर कुल 10 वाहनों को जब्त किया गया।
खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग सुबोध अग्रवाल,  जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं अधीक्षण खनि अभियंता जोधपुर धर्मेद्र लोहार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा मंगलवार को तहसील पचपदरा, सिणधरी व कल्याणपुर क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर 3 डम्पर जब्त कर पुलिस थाना कल्याणपुर, 1 डम्पर जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी, 1 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना समदडी, 2 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा व 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी जसोल की सुपुर्दगी में दिया गया (कुल 10 वाहन जब्त किए गए)। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान की पालना में जिला कलक्टर बाडमेर द्वारा गठित खान, राजस्व, परिवहन, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा आदिनांक तक अवैध खनन/ निर्गमन/ भण्डारण के कुल 34 प्रकरण बनाकर कुल 35 वाहन जब्त किए गए है, जिनमें से 13 वाहनों में पैनल्टी राशि, कम्पाउण्ड फीस व एनजीटी फीस की कुल राशि रूपये 18,12,800 वसूल किये गये तथा शेष 22 वाहन अब तक सम्बधित पुलिस थाना/चौकी में जब्त खडे़ है। साथ ही दो प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवायी गयी है। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...