सोमवार, 23 मई 2022

36 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 6549 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 23 मई। जिले में बाड़मेर, गडरारोड़, गिडा, शिव, रामसर एवं चौहटन तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 36 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, गडरारोड़, गिडा, शिव, रामसर एवं चौहटन तहसील क्षेत्रों में कुल 36 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 5400 बड़े एवं 1149 छोटे पशुओं सहित कुल 6549 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में ग्राम ईश्वरपुरा, सुरा जागीर एवं सुरा चारणान, गडरारोड तहसील क्षेत्र में तिबनियार, दूधोडा, बालेवा, मीरूवाणी, देताणी, देदडियार, बालेवा, हरसानी एवं चारणों की ढाणी, गिड़ा तहसील क्षेत्र में सवाउ पदमसिंह, शिव तहसील क्षेत्र में साजीतड़ा, डलानाडा, हाथीसिंह का गांव एवं कानासर, रामसर तहसील क्षेत्र में तालब का पार, लसुआ, जाने की बेरी, गरडिया, गंगाणियों का पार, भाचभर एवं अभे का पार तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में मिठड़ाऊ ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...