शुक्रवार, 27 मई 2022

अनुसूचित जाति के उत्थान को धन की कमी नही - यादव

 राज्य अजा वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 27 मई। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष शंकर यादव ने अनुसूचित जाति के कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा है। वह शुक्रवार को सर्किट हाउस में अनुजा निगम की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
      इस मौके पर यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार गरीबों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए व्यापक प्रयासों में जुटी हुई है और इस काम में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने अनुजा निगम से संबंधित योजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली और तमाम गतिविधियों में रफ्तार लाते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  यादव ने अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इनमें अधिक से अधिक जरूरतमन्द एवं पात्र जनों को ऋण सुविधा से लाभान्वित किया जाकर आत्मनिर्भरता के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करें।
    उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान से सबंधित योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि प्रत्येक जरूरतमन्द तक इनकी जानकारी की पहुंच सुगम होकर इन्हें लाभान्वित होने का रास्ता दिखाई दे सके।
    अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक पुखराज सारण ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही जिला अग्रणी बैक प्रबंधक गिरधारी लाल ने योजनाओं के ऋण के बारे में विभिन्न बैंको की प्रगति से अवगत कराया।
जन सुनवाई की
राज्य अनुसूचित जाति वित एवं विकास आयोग अध्यक्ष शंकर यादव ने सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति वर्ग की वितीय समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
  इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आयोग अध्यक्ष का पुष्पहारों तथा साफों से स्वागत किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...