शुक्रवार, 27 मई 2022

39 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 7041 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 27 मई। जिले में शिव, बायतु, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, गडरारोड एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 39 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव, बायतु, बाड़मेर, रामसर, चौहटन, गडरारोड एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में कुल 39 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 6017 बड़े एवं 1024 छोटे पशुओं सहित कुल 7041 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में हड़वा, मणिहारी एवं विरधसिंह की ढाणी, बायतु तहसील क्षेत्र में जांदूओं की ढाणी, बोड़वा एवं मिठीया तला, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में आदर्श बस्ती बिशाला, बिशाला, छापरी, कनोरा, मुसलमानों की ढाणी, सुरा नरपतान, अबडासर, अणदानियों का तला, अली का तला, दुदाबेरी, बलाउ, मलवा, मारूड़ी, समों की ढाणी एवं सोखरू, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगाणियों की ढाणी, खारा राठौडान, कोटडिया तला, मिठडिया तला, सेलाउ, वगते की बेरी, विश्नोईयों का तला, गरडिया एवं जाटों की बस्ती, चौहटन तहसील क्षेत्र में डंूगरपुरा, रडली एवं सणाउ, गडरारोड तहसील क्षेत्र में हरसानी, उनरोड एवं सोलंकियों की बस्ती तथा कल्याणपुर तहसील क्षेत्र में घड़़ोई चारणान ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...