मंगलवार, 31 मई 2022

अन्तिम व्यक्ति को मिला योजनाओं का लाभ - चौधरी

 गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन

बाड़मेर, 31 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार प्रातः माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से वर्चुअली संवाद किया गया।
जिला मुख्यालय बाड़मेर पर भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का वर्चुअली आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के पुरूष एवं महिला लाभार्थी उपस्थित रहें।
इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि सब का साथ सब का विकास की सोच के साथ अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जन जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मुद्धा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने से बहनों एवं माताओं के आसूओं को पोछने का काम हुआ है। इसी प्रकार घर घर शौचालयों का निर्माण होने से महिलाओं को सम्मान मिला है। वन नेशन वन राशन व्यवस्था के तहत किसी भी जगह से राशन सामग्री प्राप्त की जा सकती है। सेल्फ अटेस्टेशन के तहत लोगों का काम आसान हुआ है।
चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आठ वर्षो में विकास के अनेक कार्य हुए है। भारतमाला परियोजना, नेशनल हाईवे एवं सड़कों तथा रेल्वे स्टेशनों का सुदृढीकरण समेत हर क्षेत्र में विकास के प्रयास किए जा रहे है। उन्होने बताया कि वर्ष 2013-14 में कृषि का लगभग 22 हजार करोड़ बजट था अब कृषि का बजट एक लाख 32 हजार करोड़ है, 65 हजार करोड़ सीधा किसानों के खातों में हर वर्ष जा रहा है, जिसकी एक किश्त आज किसानों के खाते में जा रही है। उन्होने कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश मजबूत नहीं होगा। उन्होने कहा कि एग्रीकल्चर इन्फाक्चर फण्ड के तहत किसान अपने उत्पाद की स्वयं प्रोसेसिंग युनिट लगा सकता है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रही।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...