शुक्रवार, 20 मई 2022

अवैध खनन माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 11 वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर, 20 मई। जिले में बजरी के अवैध खनन के विरुद्ध शुक्रवार को धरपकड़ की बड़ी कार्यवाही की गई।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरुद्ध एक माह का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों की सयुक्त दलों के द्वारा खनन माफिया की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही हैं।
  खनन अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की जिला विशेष दल(डी.एस.टी.) व पुलिस थाना सिणधरी तथा खनिज विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा शुक्रवार को अलसुबह तहसील पचपदरा व सिणधरी क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर 6 ट्रेेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा, 4 ट्रेेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी जसोल तथा खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त एक डम्पर को रोड पर ही खाली कर भगाने पर पीछा कर उसको जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी में वाहन व वाहन चालक के विरूद्व बजरी अवैध खनन/निर्गमन व राजकार्य में बाधा की प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 97/2022 दर्ज की गई।  
    उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान 15 मई से 14 जून  तक में आदिनांक तक अवैध खनन/निर्गमन में कुल 21 वाहन जब्त कर 7 वाहनों में पैनल्टी राशि 6 लाख 88 हजार रूपये वसूल किये गये है तथा शेष 14 वाहन अब तक सम्बधित पूलिस थाना/चौकी में जब्त खडे है। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध श्रीमान जिला कलक्टर, बाडमेर द्वारा गठित खान, राजस्व, परिवहन, वन एव पुलिस विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...