मंगलवार, 24 मई 2022

प्लेसमेंट ड्राइव में इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर के ग्यारह विद्यार्थियों का चयन

बाड़मेर, 24 मई। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में लगातार चल रहे कैम्पस ड्राईव की श्रृंखला में मीरा कॉरपोरेशन द्वारा कैम्पस आयोजित किया गया। इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय में अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया है। मीरा कॉरपोरेशन के एच. आर मैनेजर एवं एडमिनिस्ट्रेटर अभिषेक कुमार शुक्ला, ऑपरेशन एण्ड मेंटेनेन्स हेड आशुतोष माथुर एवं टीम द्वारा असेसमेंट टेस्ट, ग्रुप डिस्क्शन में सफल विद्यार्थियो का इंटरव्यू राउण्ड आयोजित किया गया। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के धमेन्द्र प्रजापत, हरी सिंह, नारायण, सांवल भदरू, अदिति खण्डेलवाल, सतीश पंवार का चयन किया गया। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मनीष कुमार पंवार, प्रियांश शर्मा, राहूल तातेड़, सौरभ व्यास एवं वैभव खत्री का चयन किया गया। मीरा कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चतुर्थ वर्ष के कुल 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...