बुधवार, 25 मई 2022

अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जमीनों पर कब्जे के प्रकरण 15 दिन में पेश करें

बाड़मेर, 25 मई। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जमीन पर अन्य वर्ग के लोगों द्वारा अवैध कब्जे के संबंध में अभीवेदना 15 दिन में प्रस्तुत की जा सकती है।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की जमीनों पर अन्य वर्ग के लोगों द्वारा अवैध कब्जे करने की शिकायते मिल रही है। ऐसे में सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार के अवैध कब्जे के सम्बंध में विस्तृत अभीवेदना 15 दिन में संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा जिला कलेक्टर के कार्यालय में पेश की जा सकती है।
  उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणो को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की जमीन को कब्जों से मुक्त कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...