मंगलवार, 24 मई 2022

 थार महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 24 मई। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के अवसर पर थार श्री, थार सुन्दरी, दम्पति दौड, पनिहारी दौड़, दादा पोता दौड़, साफा बांघ, ढोल वादन, ऊॅट श्रृंगार, राजस्थानी वेशभूषा, रस्सा कस्सी पुरूष व महिला वर्ग, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मेहन्दी, रंगोली, मांडणा, चित्रकला, जायको राजस्थान रो, क्रिकेट, खो-खो, सतोलिया, कब्बडी, बेडमिन्टन, रूमाल झपटा, धुड दौड समेत खेलकूद समेत विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
-0-















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...