शुक्रवार, 27 मई 2022

अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला

बाड़मेर, 27 मई। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के उद्देश्यों के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर राजपुरोहित समाज न्याति नोहरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के तहत माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबन्धन (एमएचएचएम) कार्यशाला में वर्ल्ड विजन इंडिया, चेतना संस्थान, अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन, एक्शन ऐड, श्योर स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों एवं विभाग के सुपरवाईजर, साथिन, किशोरी बालिकाएं, एनएसएस एनवाईकेएस, एनसीसी, स्काउट्स एण्ड गाइड्स के साथ मिलकर माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई। अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर लघु फिल्म प्रदर्शन कर माहवारी प्रबन्धन पर अपने सुझाव सांझा किये।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जाता है, यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जो माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन को बढ़ावा देने के लिए तथा माहवारी विषय से जुड़ी चुप्पी को तोड़ने के लिए समाज को एकजुट करता है। ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन पर जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु विशेष चुप्पी तोड़ों दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।
उन्होने प्रतिभागियों से अपने आस पड़ोस एवं ग्राम पंचायत की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने का आह्वान किया तथा विभाग के सुपरवाईजर एवं साथिनों द्वारा ग्राम पंचायत पर जाजम बैठक के माध्यम से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। अन्त में एक्शन ऐड समन्वयक विकास सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...