सोमवार, 30 मई 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम 31 मई को

बाड़मेर, 30 मई। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार 31 मई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्चुअली राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 31 मई को प्रातः 9.45 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद किया जाएगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, माननीय केबिनेट मंत्री राज्य सरकार, जिला प्रमुख, विधायकगण, प्रधानगण, सभापति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, स्वतन्त्रता सेनानी, प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, सिविल सोसायटी संगठन के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर उक्त संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थानीय भगवान महावीर टाउनहॉल में किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं एवं उन्हें सौपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...