बुधवार, 24 नवंबर 2021

फसल खराबे से प्रभावित 262 कृषकों को 27 लाख का कृषि आदान अनुदान

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। जिले के गडरारोड़, चौहटन, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्रों के फसल खराबे से प्रभावित 262 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु कुल 26 लाख 96 हजार 971 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बजट आवंटन के आधार पर 33-50 प्रतिशत खराबे वाले गडरारोड तहसील क्षेत्र के 47 अदर देन एसएमएफ कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 630292 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार 50-75 प्रतिशत खराबे वाले चौहटन, गडरारोड, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्र के 110 कृषकों को 1414272 रूपये, 75-100 प्रतिशत खराबे वाले रामसर तहसील क्षेत्र के 13 कृषको ंको 151096 रूपये तथा 50-75 खराबे वाले चौहटन, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्र के 28 एसएमएफ कृषकों 177087 रूपये एवं 75-100 प्रतिशत खराबे वाले रामसर तहसील क्षेत्र के 64 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 324224 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...