बुधवार, 24 नवंबर 2021

खुदरा दवा विक्रेताओं को योजना की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित

 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना

बाड़मेर, 24 नवम्बर। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत सरकारी अस्पताल तथा आरजीएचएस योजना से जुड़े हुए निजी चिकित्सालयों में भर्ती/बाहरी रोगियों को त्वरित एवं सुगम तरीके से दवा की उपलब्ध करवाने तथा खुदरा दवा विक्रेताओं को योजना की जानकारी कराने हेतु बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक औषधि नियंत्रक मनीष अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत सभी प्रकार के आरजीएचएस कार्डधारी मरीजों को निजी दवा दुकानों से निःशुल्क औषधियों की उपलब्धता करवायी जाएगी। इस योजना के तहत निजी दवा दुकानदारों को वन-टाईम रजिस्टेªशन करवाना होगा। रजिस्टेªशन के उपरान्त ही निजी दवा दुकानों से मरीजों को दवा उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय बाड़मेर में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शांतिलाल परिहार एवं राजेश कटारा औषधि नियन्त्रण अधिकारी तथा खुदरा दवा विक्रेताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में सभी बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर खुदरा दवा विक्रेताओं को अधिक से अधिक रजिस्टेªशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित फर्म हैप्पी मेडिकल स्टोर एवं पवन मेडिकल स्टोर द्वारा रजिस्टेªशन करवा लिया गया है तथा अन्य दवा विक्रेता भी योजना को लेकर काफी उत्साहित है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...