शनिवार, 20 नवंबर 2021

जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया मंगने की ढाणी शिविर का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना फलदायी

अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित करे- जैन
 बाड़मेर, 20 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की मंगने की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
 इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा। 
 इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें। उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
  शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने कैम्प कार्यों की जानकारी दी।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...