गुरुवार, 18 नवंबर 2021

जिला कलक्टर ने किया डण्डाली एवं भलरों का बाड़ा शिविरों का निरीक्षण, शिविर में आने वाले लोगों को पहुंचाए अधिकाधिक लाभ

 प्रशासन गांवों के संग अभियान ने गति पकड़ी

बाड़मेर, 18 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मौके पर ही अधिकतम लोगों को राहत मिल रही है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को मौके पर जाकर विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया।
    गुरूवार को जिले की सिणधरी पंचायत समिति की डण्डाली तथा समदडी पंचायत समिति की भलरों का बाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर मौके पर किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े कार्यों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शिविर में ही निस्तारित करने को कहा। उन्होनें कहा कि अगर कोई कार्य उसी दिन किया जाना संभव न हो तो अधिकतम आगामी तीन दिनों में उस कार्य को पूर्ण कर सूचित किया जाए।
    इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभाग के कार्मिकों को उनके विभाग से जुड़े कार्यो में बारे में आमजन को शिविर के दौरान जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जिनमें आवेदन ऑनलाईन किया जाना है, उसमें ऑनलाईन आवेदन करने में आवेदनकर्ता की पूर्ण मदद की जाए। उन्होने सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि डण्डाली शिविर में 77 पट्टों का वितरण, 15 बंटवाडा प्रकरणों, 35 पेंशन, 4 पालनहार, 192 म्युटेशन, 494 नाम शुद्धिकरण एवं 6 रास्ता प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...