शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बाड़मेर आगोर शिविर में विधायक जैन ने बांटे पट्टे

 बाड़मेर 19 नवंबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत कर समस्त विभागों के अधिकारियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक जैन ने आमजन से आग्रह किया कि वे अधिक अधिक संख्या में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेकर अपनी लंबित कार्यों का निस्तारण करवाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र लोगों के आवेदन शिविर में ही लेकर हाथों हाथ लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्वीकृति एवं आवासीय पट्टों का भी वितरण किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, सरपंच नीलम कंवर, तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...