शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

35 खातोदारों की 220 बीघा भूमि का आपसी सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 नवम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा विभिन्न 22 विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन किया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी नाकोडा वीरमाराम ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नाकोडा मे आयोजित शिविर के दौरान ग्राम लोहीडा के खेत खसरा नम्बर 165 रकबा 220-10 बीघा भूमि 35 काश्तकारों के नाम होने से उन्हें खातेदारी खेत में टांका, आवास, सड़क आदि कार्य करवाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। उन्होने बताया कि अग्रिम दल द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान से पूर्व इन खातेदारों से सम्पर्क कर समझाईश करते हुए आपसी सहमति से बंटवारे हेतु सहमत किया गया। शुक्रवार को सभी खातेदरों ने शिविर में उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसे हाथों हाथ शिविर में ही स्वीकार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में 35 खातेदरों की 220-10 बीघा भूमि का बंटवारा कर नामान्तरण कर जमाबंदी नकल जारी की गई जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलकी और उनके द्वारा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम बहुेत खुश है।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...