शनिवार, 20 नवंबर 2021

प्रशासन गांव के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

 धीमी प्रगति वाले विभागों को अधिक मुस्तेदी की सख्त हिदायत

बाड़मेर, 20 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान की शनिवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने
समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें कौताही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। 
उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रत्येक शिविर की औसत उपलब्धि और लक्ष्य का विश्लेषण कर ले ओर राज्य में अपनी रैंकिंग का ध्यान रखें। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में जिला टॉप टेन से बाहर नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत पंजीयन के लिए डोर टू डोर सर्वे करें। इसी तरह कोरोना टिकाकरण के लिए भी घर घर जाकर टिके लगाए।
 जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों में संभवित मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा तथा 6 चिन्हित स्थानो पर सक्रियता के साथ सभी विभागीय योजनाओ एवं कार्यक्रमो के वंचितों को जोड़ने के लिए तेज़ी से काम करने को कहा।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि फ़ोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे एवं विशेष तिथियों को ग्राम सभा एवं शिविरो का व्यापाक प्रचार- प्रसार करें। उन्होंने अभियान में शत फीसदी नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
   इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि के विस्तार एवं अधिकतम लोगों को आवासीय पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
  वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने शिविर में अधिक कार्य करने के लिए प्री कैम्पों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
   इस दौरान अभियान से जुड़े सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वही सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...