मंगलवार, 23 नवंबर 2021

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम के विकास को 50 लाख रूपये की घोषणा

 युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करे - चांदना

युवा मामलात एवं खेल मंत्री ने किया 65 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
बाड़़मेर, 23 नवम्बर। युवा खेलों तथा अपनी रूचि अनुसार ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर मंजिल हासिल करें। यह बात युवा मामलात एवं खेल तथा कौशल एवं उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने 65 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्ष छात्र एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर कही।
युवा मामलात एवं खेल मंत्री चांदना ने कहा कि खेलों की पुरानी कहावत बदल चुकी है, 400 से ज्यादा खिलाड़ी राजस्थान में विभिन्न सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके है। उन्होने बताया कि 19 ऑलम्पिक मेडल देश में आए, उनमें से 5 मेडल पैरा के राजस्थान के खिलाडी लेकर आए। यह इतिहास में पहली बार हुआ कि खिलाड़ी जयपुर पहुंचे उससे पहले माननीय मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये की ईनाम राशि उनके पास पहुंचा दी। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाडियों एवं युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का नया रास्ता खोला है। उन्होने कहा कि रीट की परीक्षा में 31 हजार आशार्थियों मे दो प्रतिशत के हिसाब से 625 युवा स्पोट्स कोटा से जाएंगे। उन्होने कहा कि इसकी एक और विशेषता है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है, कोई इन्टरव्यू नहीं है, ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी का ट्रायल होगा या सर्टिफिकेट लगेगा, ये रास्ता खिलाडियों के लिए खुल चुका है। यह पॉलिसी मुख्यमंत्री ने बनाई। राजस्थान के खिलाड़ी विभिन्न सरकारी विभागों में सीधी नियुक्तियां पा रहे है। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो गई है कि बच्चा ऑपन नेशनल, ऑपन इन्टर नेशनल, वर्ड कप, वर्ड चैम्पियनशीप, ऑलम्पिक, एशियार्ड का मेडल लेकर आएगा वह ऑनलाईन खेल विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। हमने कानून बना दिया जो ऑनलाईन मेडल लेकर आएगा उसको नौकरी देनी पडेगी।
उन्होने बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सुविधाओं के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की।    इस अवसर पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उप निदेशक शारीरिक शिक्षा ब्रह्मानन्द महर्षि, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व खेल मंत्री ने ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...