सोमवार, 22 नवंबर 2021

रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित

बाड़मेर, 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को नया सोमेसरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आशिया ने बताया कि ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राज्य सरकार की मंशानुसार राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 131 व 132 तथा राजस्थान भू अभिलेख नियम 1957 के नियम 60 एच के तहत रास्ते का प्रस्ताव तैयार करने हेतु तहसीलदार बायतू को निर्देशित किया गया। जिस पर तहसीलदार बायतू इमरान खान, भू अभिलेख निरीक्षक कानाराम, पटवारी नौसर दीपाराम, पटवारी पप्पूराम, पटवारी वेणी प्रसाद द्वारा 39 प्रकरणों में जो रास्ते काफी समय से मौके पर चल रहे थे परन्तु राजस्व रेकर्ड में अंकन नहीं थे, उनके आपसी समझाईश कर प्रस्ताव तैयार किए जाकर गैर मुमकिन रास्तों को रेकर्ड में दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि उक्त रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
ग्रामीण जनों द्वारा रास्तों, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित करने एवं राजस्व रेकर्ड में धारा 136 के तहत 338 शुद्धि कीे जाकर राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज हो जाने से राज्य सरकार, जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...