शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर दावंे एवं आपतियां लेंगे

बाड़मेर, 26 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 28 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बीएलओ अभियान की विशेष तिथि रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र संख्या 6, 6क, 7, 8 एवं 8क के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे तथा मतदाताओं की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अधिकाधिक ऑनलाईन फार्म ही पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...