गुरुवार, 25 नवंबर 2021

शुक्रवार को 13 एवं शनिवार को 7 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 25 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 26 नवम्बर को 13 एवं शनिवार 27 नवम्बर को 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 26 नवम्बर को वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 26 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में नोख, पाटोदी में कवरली सूरजबेरा, कल्याणपुर में तिरसिंगडी सोढ़ा, बायतु में छितर का पार, धोरीमना में लोलों की बेरी, गडरारोड़ में जैसिन्धर स्टेशन, गुडामालानी में पूंजाबेरी, फागलिया में गंगासरा, शिव में कोटडा, सिणधरी में नाकोड़ा, समदडी में सरवड़ी चारणान तथा चौहटन में देदूसर एवं नेतराड़ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार के शिविर
उन्होने बताया कि शनिवार 27 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में दरूड़ा, पाटोदी में खनौड़ा, गिड़ा में श्यामपुरा, गडरारोड़ में द्राभा, गुडामालानी में डाबल, सिवाना में आजीयाणा तथा धनाऊ में दीनगढ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए पुरानी दृष्टि डेजर्ट ऑफिस के पास लक्ष्मी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...