मंगलवार, 30 नवंबर 2021

स्वयं सेवकों के नामांकन 10 से 13 तक

बाड़मेर, 30 नवम्बर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बाड़मेर के स्वयं सेवकों का नामांकन 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक बोर्डर होमगार्डस के परेड ग्राउण्ड (आकाशवाणी के पास) बाड़मेर पर किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी, जिसमें केन्द्र के समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।

गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र के समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जावेगी, तत्पश्चात् अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। चार दिनो तक चलने वाली उपरोक्त नामांकन प्रक्रिया में इस केन्द्र के 20 रिक्त पदो के विरूद्व 3188 अभ्यर्थी भाग लेगें।
गृह रक्षा स्वयं सेवकों की नामांकन प्रक्रिया 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक चलेगी एवं जिन अभ्यार्थीयों को एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त नही हुई है उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नही होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित समय दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (यथा जिले का मूल-निवास, आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र) सहित उपस्थित होना होगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 (कोरोना) प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। उन्होने बताया कि अन्य जानकारी के लिए कार्यालय समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बाड़मेर के दूरभाष नम्बर 02982-220209 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...