सोमवार, 26 अप्रैल 2021

कोरोना रोगियों की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पतालो में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिले में कोविड-19 संक्रमण की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना रोगियों को चिकित्सालय में बेहतर ढंग से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने आदेश जारी कर अस्पतालो में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए हैं।

आदेशानुसार राजकीय नाहटा हॉस्पिटल बालोतरा के लिए जसोल उप पंजीयक कालुराम कुम्हार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामदेव हॉस्पिटल बालोतरा के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, सेटेलाइट हॉस्पिटल बालोतरा के लिए जसोल उप तहसीलदार मूलाराम एवं बिश्नोई हॉस्पिटल बालोतरा के लिए पाटोदी उप तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी आवंटित चिकित्सालय में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धि की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में प्रतिदिन 4 घंटे के अंतराल से उपखंड अधिकारी बालोतरा एवं जिला कलक्टर कार्यालय को मेल अथवा व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...