शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन युक्त बैड की संख्या बढ़ाई जाए - चौधरी

 राजस्व मंत्री चौधरी ने की कोविड समीक्षा

बाड़मेर, 23 अप्रेल। जिले में पिछले एक सप्ताह में अनियंत्रित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए समस्त प्रशासनिक, चिकित्साा एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार सांय जिला कलक्टर कार्यालय में कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों अनुसार किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होनें जिले में कोविड मरीजों के लिए नॉर्मल बैड, ऑक्सीजन युक्त बैड तथा उपलब्ध ऑक्सीजन स्टॉक की जानकारी ली। उन्होने कहा कि यूटीबी आधार पर डॉक्टरों की भर्ती की जाकर डॉक्टरों की आवश्यक संख्या पूर्ण की जावे। उन्होनें ऑक्सीजन आवश्यकता वाले कोविड मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढाने की बात कही। उन्होनें कहा कि इस विकराल महामारी के दौरान राज्य की संवेदनशील सरकार की सर्वोच्च प्राथमिक आमजन का स्वास्थ्य उन्होनंे कहा कि जारी दिशा-निर्देशों की पालना अत्यंत आवश्यक है। इसी से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए उन्होनें किसी भी तरह की कौताही न बरतने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि आवश्यक समस्त इंतजाम समय पर किए जावे।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मैवाराम जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता है। उन्होनें जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ण उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक इंतजामों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान अन्य बिमारियों के मरीजों को कोई समस्या न हो, इसका भी ध्यान रखा जावे।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधिक्षक आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज आचार्य आर.के.आसेरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...