शनिवार, 24 अप्रैल 2021

युवा वर्ग को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता - लोक बंधु

 बाड़मेर शहर में शनिवार को मिले कोविड संक्रमितों में से 80 फीसदी युवा

कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए स्व-अनुशासन जरूरी
बाड़मेर, 24 अप्रेल। बाड़मेर शहर में शनिवार को मिले कुल कोविड संक्रमितों में से तकरीबन 80 फीसदी लोग 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के युवाओं से स्व-अनुशासन की अपील की है।
उन्होनें कहा कि शनिवार 24 अप्रेल को जिले में कुल 409 कोविड संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 109 संक्रमित बाड़मेर शहर में मिले है। बाड़मेर शहर में मिले संक्रमितों में से लगभग 87 संक्रमित (80 फीसदी) ऐसे है जो 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है। अतः युवाओं में कोविड संक्रमण की दर बहुत अधिक है। उन्होने युवाओं को विशेष ध्यान रखने कि हिदायत देते हुए अनावश्यक घरों से नहीं निकलने तथा मास्क, सेनेटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी जैसे एहतियाति उपायों पर जोर देने की बात कही है।
इसके साथ उन्होनें संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करवाने हेतु अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बाजार में अनुमत दुकानों के अलावा खुली दुकानों पर सख्त कार्यवाही करते हुए बंद करवाने के निर्देश दिए है। उन्होनें ‘नो मास्क-नो मुवमेंट’ की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने आमजन से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होने कहा कि स्वतः अनुशासन से ही कोविड संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है। इसलिए मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी तथा बार-बार हाथ धोने सहित एहतियाति उपायों को अपनाए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...