शनिवार, 24 अप्रैल 2021

जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 #बाड़मेर सतर्क है

ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या बढ़ाने पर जोर
बाड़मेर, 24 अप्रेल। नवनियुक्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बैड्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि दो दिनों में 70 से 80 बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी हो तथा आने वाले दिनों में 100 बैड्स की संख्या और बढ़ाई जाए। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को ऑक्सीजनयुक्त बैड्स की व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों को जुटाया जाए। उन्होनें कहा कि जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। इस संबंध में राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाकर जिले के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सुनिश्चित की जा रही है। उन्होने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यकतानुसा बैड उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होनें कहा कि चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ कि समय-समय पर चिकित्सालय परिसर को सैनेटाईज किया जावे। उन्होने संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुशासनात्मक रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनंे कहा कि कोविड रोकथाम की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। उन्होनें चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निःशुल्क दवाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कोरोना क्वारेंटीन सेंटर के लिए अधिग्रहित बालिका छात्रावास की भी निरीक्षण किया। उन्होनें यहा पर्याप्त बैड्स की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होनें परिसर की सफाई, स्वस्छ पेयजल एवं बिजली की व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मरीजों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित पर्याप्त चिकित्सकों एवं कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...