मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को जिला स्तरीय दल का गठन

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आदेश जारी कर कोविड-19 के मरीजो को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में गठित जिला स्तरीय दल में संशोधन किया गया है।

आदेशनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय दल में सचिव यूआईटी, तहसीलदार बाडमेर, तहसीलदार पचपदरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी पं.सं. बाडमेर एवं वरिष्ठ व्याख्याता (लक्ष्मीनारायण जोशी) डाईट बाड़मेर सदस्य होंगे। उक्त दल द्वारा जिले की समग्र तथा राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मॉग एवं खपत की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से समीक्षा एवं ऑडिट की जाएगी तथा जिले में स्थित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उक्त दल राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से नियमित एवं सतत समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेगें।
इसी प्रकार जिला कलक्टर द्वारा कोविड-19 मरीजों को बेड्स उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में गठित जिला स्तरीय दल में संशोधन करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। इस दल में महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण एवं सहायक अभियन्ता नरेगा सदस्य होंगे।
उक्त दल जिले में राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू एवं वेन्टीलेटर युक्त बेड्स की चिकित्सा संस्थानवार प्रतिदिन समीक्षा कर उपलब्ध एवं रिक्त कोविड बेड्स की रियल टाईम सूचना अस्पताल के डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए इसकी सूचना सीएम हेल्पलाईन 181 एवं जिला स्तरीय वार रूम तथा http://Health.rajasthan.gov.in/RTPCR पर प्रातः 10 बजे अंकन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त दल कोविड मरीज/उसके परिजन द्वारा बेड्स की मांग किये जाने पर मरीज की मेडिकल स्थिति के अनुरूप राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त कोविड बेड्स की स्थिति से अवगत कराते हुए भर्ती करवाया जाना सुनिश्चित करेगे। साथ ही उक्त दल द्वारा जिले में बेड/एम्बूलेंस की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन संकलन करते हुए 24 घण्टे में निराकरण किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...